रायबरेली-छह माह से लापता बुजुर्ग महिला का शव नहर से बरामद , हत्या की आशंका

रायबरेली-छह माह से लापता बुजुर्ग महिला का शव नहर से बरामद , हत्या की आशंका

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली । नगर क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला का शव छह माह बाद नहर में मिला है । मामले को लेकर तमाम आशंकाएं जताई जा रही है । पुलिस ने शव को नहर से निकालकर कब्जे में लिया है ।
    मामला कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर पुल के पास गंगा नहर का है । ऊंचाहार कोतवाली के पास गायत्री नगर में रहने वाली बेला दुबे ( 60 वर्ष ) बीते नवंबर माह से लापता थी । उनके परिजन कोतवाली के चक्कर काटते रहे , किंतु पुलिस ने सामान्य रूप से गुमशुदगी तक नहीं दर्ज की । परिवार के लोग कई माह तक खोजबीन करने के बाद थक गए , और शांत बैठ गए । अब छह माह बाद उनका शव मनीरामपुर गांव के पास एनटीपीसी जो जाने वाली गंग नहर में मिला है । ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और उसकी पहचान शुरू की तो उसकी पहचान हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । मजेदार तथ्य ये भी है कि मृतका की भाभी कोतवाली में स्थित मंदिर में पूजा करती है । अब पुलिस मृतका की भाभी स्वामाफिक बयान दिलवा रही है , जिसमें मृतका मानसिक बीमार बता रही है । कार्यवाहक कोतवाल सीताराम राजपूत ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।