Raibareli-परमिट समाप्त होने के बाद भी सड़को पर फर्राटा भर रही रही है बसे,आखिर कौन होगा जिम्मेदार?
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-बिना परमिट दौड़ रहीं 95 बसों का पंजीयन निरस्त करने की तैयारी है। परमिट समाप्त होने के बाद भी इन बसों का संचालन किया जा रहा है। इनसे हमेशा हादसे की आशंका रहती है।
परिवहन विभाग के फैसले वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा है। बगैर परमिट के संचालित होने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है। एआरटीओ मनोज सिंह ने बताया कि जिले में स्टेज कैरिज (जो बसें जगह-जगह से सवारी उठाती हैं) के रूप में संचालित होने वाली अधिकतर बसों के परमिट समाप्त हो गए हैं। इनकी संख्या करीब 70 है। परमिट समाप्त हो जाने के बाद भी इन बसों का संचालन वाहन स्वामी कर रहे हैं। इसके अलावा कान्ट्रैक्ट परमिट (ये बसें एक स्थान से ही सवारी उठाती हैं) पर संचालित 25 बसों के परमिट समाप्त हो गए हैं। सड़क पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ऐसी बसों की जांच करना अति आवश्यक है। अब इन बसों का पंजीयन समाप्त किया जाएगा।
सरकारी विभागों के वाहन भी आएंगे जद में: विभाग की जांच में 205 स्कूल बसें अनफिट थीं। परिवहन विभाग की नोटिस के बाद अब तक 37 स्कूल बसों के संचालकों ने अपने वाहन की फिटनेस कराई है। बाकी बचे 168 स्कूल वाहनों की स्वस्थता समाप्त होने के चलते इनका पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई परिवहन विभाग ने शुरू कर दिया है। निजी वाहनों के अलावा सरकारी वाहनों के भी फिटनेस समाप्त हो गए हैं। पुलिस और पीएसी की बसों और ट्रकों का भी फिटनेस समाप्त है, लेकिन विभाग संचालन कर रहे हैं।
संचालक कर रहे लापरवाही: परिवहन विभाग लाख कोशिशों के बावजूद लोग वाहनों के कागजात सही नहीं करा रहे हैं। परिवहन विभाग की कोशिशों पर कुछ स्कूलों के मालिक पानी फेरने पर लगे हैं। यहां तक कि स्वस्थता को लेकर एक स्कूल के संचालक एक माननीय के दरवाजे पहुंच गए कि एनके स्कूल वाहनों की फिटनेस कराने की नौबत नहीं आए। माननीय ने जब पूरी बात जानी तो स्कूल संचालक को उल्टे पांव वापस कर दिया। प्रबंधक से कहा कि जाकर स्कूल वाहनों की फिटनेस तुरंत कराएं।