रायबरेली-एसपी ने चौकी इंचार्ज नितिन कुमार का किया तबादला

रायबरेली-एसपी ने चौकी इंचार्ज नितिन कुमार का किया तबादला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: पुलिस उत्पीड़न के विरोध में विहिप व बजरंग दल के धरने के मामला

एसपी ने चौकी इंचार्ज नितिन कुमार का किया तबादला

साथ ही तीन सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

धरने के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया था समर्थन

साथ ही MLA मनोज पांडेय ने भी धरने के किया था समर्थन

भीषण ठंड में दो दिनों से खुले आसमान के नीचे चल रहा है धरना प्रदर्शन

सलोन कोतवाली राघवन सिंह पर कार्रवाई की मांग हुई तेज

बजरंगदल के जिला संयोजक विनोद मौर्य की पिटाई का है मामला

चौकी इंचार्ज व कोतवाली प्रभारी पर पिटाई का था आरोपी

गौकशी मामले में गवाह था पीड़ित विनोद मौर्य

कोर्ट से NBW जारी होने के बाद पुलिस ने पकड़ा था

सलोन कोतवाली का है पूरा मामला