रायबरेली पुलिस ने साइबर अपराधियों के ऐसे गैंग का किया पर्दाफाश

रायबरेली पुलिस ने साइबर अपराधियों के ऐसे गैंग का किया पर्दाफाश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली:रायबरेली पुलिस ने साइबर अपराधियों के ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो व्यापारियों को सस्ते में माल सप्लाई करने के नाम पर साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं। इसके लिए यह साइबर ठग गरीब लोगों के डॉक्यूमेंट पर ख़ाता खुलवाते हैं और साइबर ठगी का पैसा उसी में ट्रांसफर कराते हैं। ऐसा ही एक मामला रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में सामने आया जहाँ एक लोहे की सरिया का व्यवसाई ठगी का शिकार हो गया। दरअसल भदोखर थाना क्षेत्र के सरिया व्यवसाई अभय चौरसिया ने बीते 20 अक्टूबर को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके व्हाट्सऐप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सरिया का उत्पादक बताते हुए सस्ते में सरिया सप्लाई करने का लालच दिया था। उससे कई दौर की बातचीत के बाद अभय चौरसिया ने सरिया सप्लाई के लिए दिये गए अकाउंट नम्बर पर आरटीजीएस कर दिया था। पैसा भेजने के बाद खुद को सरिया उत्पादक बताने वाले ने मोबाइल बंद कर लिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी। पुलिस ने आज इस मामले मे मध्य प्रदेश के पटना ज़िले में मसौरी थाना इलाका निवासी विकास कुमार को जेल भेज दिया। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।