रायबरेली-उद्यान मंत्री ने संपर्क मार्गों का किया शिलायन्स

रायबरेली-उद्यान मंत्री ने संपर्क मार्गों का किया शिलायन्स

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


रायबरेली: उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत संपर्क मार्ग पूरे गुरु बुजुर्ग से पूरे पासिन पाखरौली तक लगभग 1.20 कि0मी0 निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उद्यान मंत्री ने कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत संपर्क मार्ग ऊंचाहार डलमऊ मार्ग से चांदपुर तक एवं मुराईबाग ऊंचाहार रोड से पाखरौली तक लगभग 3.50 कि0मी0 मरम्मत कार्य का लोकार्पण भी अपने कर कमलों से किया।
 इसके उपरांत उद्यान मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचे। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों कटिबंध हैं। सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने से ग्रामीण लोगों का जीवन आसान हो जाएगा। इससे न केवल उन्हें आने-जाने में सुविधा होगी बल्कि चिकित्सा, व्यवसाय, शिक्षा आदि क्षेत्रों में भी आसानी होगी। उद्यान मंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया और लोगों को पर्यावरण  बारे में जागरूक भी किया।