रायबरेली - अतरेहटा गांव में नहर का कहर, गेहूं की फसल जलमग्न

रायबरेली - अतरेहटा गांव में नहर का कहर, गेहूं की फसल जलमग्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०: 9935593647

महराजगंज, रायबरेली- विकास खंड क्षेत्र के ग्राम अतरेहटा में किसानों पर आफत बनकर आफत बरसी नहर का पानी टूट पड़ा है। नहर का पानी अचानक गांव के खेतों में घुस जाने से लगभग 20 से 25 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है। इससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। किसानों के अनुसार नहर पर बना पुल टूट जाने के कारण पानी की सही निकासी नहीं हो पा रही, जिससे लगातार खेतों में पानी भरता जा रहा है। किसानों का कहना है कि यदि तत्काल पानी की निकासी नहीं कराई गई, तो रात भर में ही 70 से 80 बीघा तक गेहूं की फसल जलमग्न होकर पूरी तरह बर्बाद हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान मौके पर एकत्र हो गए और प्रशासन से तत्काल राहत कार्य की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नहर के पानी को रोका नहीं गया और टूटे पुल की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नीरज कुमार, अयोध्या प्रसाद मौर्य, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, गौरव मौर्य, विजय बहादुर, शिवकिशोर, दयाराम, हौसला प्रसाद, श्याम किशोर और महादेव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत नहर का पानी रोका जाए, टूटे पुल की मरम्मत कराई जाए और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए, ताकि उनकी मेहनत से उगाई गई फसल को और नुकसान से बचाया जा सके।