दो घरों से लाखों के सोने चांदी के जेवर सहित नकदी चोरी

दो घरों से लाखों के सोने चांदी के जेवर सहित नकदी चोरी

-:विज्ञापन:-

रहीमाबाद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मवईकलां में दों गांवों को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। ग्राम मवई निवासी रामचन्द्र उर्फ पप्पू के पड़ोस में नन्हा का निर्माणाधीन मकान पड़ा है।

बेखौफ अज्ञात चोरों ने नन्हा के घर में बनें पिलर के सहारे रामचन्द्र की छत पर चढ़ घर में घुस कमरे में रखा बक्शा उठा ले गये। जो बक्सा गांव के बाहर लल्लन मौर्य के बाग में पड़ा मिला।

रामचन्द्र ने बताया कि उसके घर से अज्ञात चोरों ने सोने का हार, मांगबेंदी, दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक अंगूठी, नथुनी व चांदी के आभूषण हांथफूल, करधनी, एक जोड़ी पायजेब, एक जोड़ी पायल सहित 30 हजार रुपयों की नकदी लेकर चंपत हो गये। इसी प्रकार इसी ग्राम पंचायत के ग्राम महबूबखेड़ा निवासी सुखराम के घर को निशाना बना इसके घर से चोरों ने कमरे में रखें बक्से का ताला तोड़ उसमें रखें सोने की दो चेन, दो जोड़ी झाला, एक जोड़ी टप, एक जोड़ी झुमकी, एक व 5 पत्ता के सोने के दो माला, चांदी की एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, एक चेन, एक जोड़ी पात सहित 6 हजार रुपयों की नकदी उठा ले गये।

बेखौफ अज्ञात चोरों ने दोनों घरों से करीब 7 लाख रुपयों का आभूषण चोरी कर ले गये। दोनों पीड़ितों ने रहीमाबाद पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर चोरों की तलाश में जुट गयी है।इस सम्बन्ध में एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह का कहना है कि दोनों पीड़ितों की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में टीमें लगा दी गयी है।