रायबरेली-राहुल गाँधी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी विरोध: ऊंचाहार विधायक नें बैठक का किया बहिष्कार,,,

रायबरेली-राहुल गाँधी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी विरोध: ऊंचाहार विधायक नें बैठक का किया बहिष्कार,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



रायबरेली-नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली जिले के सांसद राहुल गाँधी के दौरे के पहले ही दिन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के विरोध प्रदर्शन के बाद, गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में राहुल गाँधी की अध्यक्षता में शुरू हुई दिशा की बैठक शुरू होने से पहले ही पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पण्डेय ने दिशा की बैठक का बहिष्कार कर दिया और बचत भवन से बाहर निकल आए। विधायक मनोज पाण्डेय ने नाराजगी जताते हुए कहा राहुल गाँधी की अध्यक्षता की बैठक में पहले प्रधानमंत्री की माँ को बिहार में गाली दी गयी थी उस पर निंदा प्रस्ताव पारित कराया जाए । मनोज  पण्डेय का कहना कि बैठक में प्रस्ताव नही पारित होने दिया गया जिससे नाराज पांडेय दिशा की बैठक शुरू होने के चंद मिनट में बाहर निकल आए। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गाँधी ने एक बार भी सांसद होने के नाते रायबरेली की समस्याओं को कही भी नहीं उठाया,,,,,,?