रायबरेली में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला,स्कूल प्रबंधक आरोपी को बचाने का कर रहा प्रयास बना रहे दबाव

रायबरेली में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला,स्कूल प्रबंधक आरोपी को बचाने का कर रहा प्रयास बना रहे दबाव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

चालक को दो थप्पड़ मारेंगे, आपको दिलाएंगे हर्जाना...

रायबरेली-कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद स्कूल का मंदिर शर्मसार हो गया। जिस गुरु पर बच्चों का भविष्य संवारने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, वही यदि न्याय को दबाने की कोशिश करने लगे तो गुरु और शिष्य का रिश्ता मजाक बनकर रह जाता है।

छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में कुछ ऐसा ही हुआ। पीड़ित पिता की शिकायत पर स्कूल प्रबंधक मामले में कार्रवाई के बजाय आरोपी को बचाने का प्रयास करते रहे।

मां और पिता के मुताबिक टना की जानकारी होने के बाद हम लोग ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल थुलवांसा पहुंचे। प्रबंधक से बातचीत की। प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि अभी चालक धीरेंद्र यादव को बुलाकर दो-चार थप्पड़ मारेंगे। पुलिस के पास ले चलकर तुम्हें उससे हर्जाना दिला देंगे। पिता के मुताबिक प्रबंधक की यह बात सुनकर हम लोग अवाक रह गए।

इस बीच उन्होंने यूपी-112 पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ देर बाद पीआरवी मौके पर आ गई। प्रबंधक ने कहा कि पुलिस किसने बुलाई है। मैंने पुलिस बुलाने की बात कही। इस पर प्रबंधक ने कहा कि आप लोग रुको, हम पुलिस वालों से अलग से बात करते हैं। हमने प्रबंधक की बात नहीं मानी और पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

मिल एरिया इलाके के रहने वाली कक्षा तीन की छात्रा के साथ चालक ने ही बस में दुष्कर्म किया था। बुधवार को मामला संज्ञान में आने पर पिता ने महराजगंज इलाके के कोडरा निवासी धीरेंद्र यादव के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भैजा था।

उधर, महराजगंज कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि विवेचना कराई जा रही है। चालक के अलावा अन्य जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उन पर भी कार्रवाई होगी।

भाई बोला, बस में दीदी को पीछे ले जाकर की दरिंदगी
छात्रा के साथ हुई घटना का सच सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। पिता के मुताबिक आरोपी धीरेंद्र यादव बेटी के साथ पिछले चार महीनों से छेड़छाड़ कर रहा था। उनका सात वर्षीय छोटा बेटा भी ज्ञान विद्या मंदिर में ही कक्षा एक छात्र है। वह बेटी के साथ ही स्कूल जाता था, लेकिन आरोपी बस चालक बेटे को मारता पीटता था और धमकाते हुए कहता था कि घटना के बाबत कहीं मुंह खोला तो पूरे परिवार के लिए ठीक नहीं होगा।

भाई के मुताबिक शनिवार और सोमवार दोनों ही दिन शारदा सहायक नहर के किनारे सुनसान जगह पर आरोपी ने बस रोक की थी। उसे धमकाया था। मुझे बस की आगे वाली सीट पर बैठा दिया था। इसके बाद दीदी को बस के पिछले हिस्से की और लेकर गया और दुष्कर्म किया था। पिता ने बताया कि करीब चार महीने पहले बेटा स्कूल से घर आया तो उसके माथे पर सूजन थी। पूछने पर बताया कि स्कूल में बच्चों के बीच विवाद हुआ था। घटनाक्रम का सच सामने आने के बाद बेटे ने बताया कि चालक ने उनकी पिटाई की थी।

न्याय पाने और बेटी भविष्य की चिंता
छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है, लेकिन परिजनों की चिंताएं कम नहीं हैं। अब परिजनों 

की चिंता बेटी के भविष्य को लेकर है। साथ ही न्याय पाने की उम्मीद है। पिता के मुताबिक वह मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। उसका मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। पिता का कहना है कि वह अब अपनी बेटी को दूसरे स्कूल में पढ़ाएंगे। हालांकि घटना के बाद से बेटी सहमी है।

स्कूल को दिया गया नोटिस : बीएसए
बीएसए शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल की मान्यता कक्षा एक से आठ तक की है। घटना के बाबत नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है कि यह घटना कैसे हुई। इतना बड़ा मामला होने के बाद भी सूचना नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई होगी।