रायबरेली-नेट की परीक्षा देकर वापस लौट रहे पुलिस जवान को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

रायबरेली-नेट की परीक्षा देकर वापस लौट रहे पुलिस जवान को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां- रायबरेली-थाना क्षेत्र शिवगढ़ के अंतर्गत रानीखेड़ा गांव के पास बांदा बहराइच राजमार्ग पर बीते शनिवार की देर रात लगभग 9:30 के आसपास नेट की परीक्षा देकर लौट रहे एक पुलिस जवान को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निहाल खेड़ा मजरे भौसी गांव के रहने वाले पुलिस जवान शिवनारायण पुत्र रामलोटन जो वर्ष 2019 बैच के सिपाही थे। वह वर्तमान समय में जनपद जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डायल 112 पुलिस में तैनात थे। शनिवार की देर रात वह अपनी बाइक से नेट की परीक्षा देकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह रानीखेड़ा गांव के पास पहुंचे तभी अत्यधिक कोहरा होने के कारण एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं टक्कर लगते ही उक्त पुलिस जवान सड़क मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक प्रभात मिश्रा ने प्राथमिक परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस जवान की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस के द्वारा उक्त ट्रक एवं ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं उक्त घटना में मृतक जवान को शिवगढ़ थाना अध्यक्ष विंध्य विनय के द्वारा सलामी देकर विदाई दी गई है।