रायबरेली-ऊंचाहार हत्याकांड: नौ आरोपी गिरफ्तार, NSA और गैंगस्टर एक्ट की तैयारी

रायबरेली-ऊंचाहार हत्याकांड: नौ आरोपी गिरफ्तार, NSA और गैंगस्टर एक्ट की तैयारी

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

रायबरेली के ऊंचाहार में चोरी के शक में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि घटना में गैंगस्टर एक्ट लगाया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लागू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों पांच आरोपियों को पकड़ा गया था, जबकि सोमवार को चार अन्य की गिरफ्तारी हुई है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं।
एसपी ने स्पष्ट किया कि मामले में जातिगत एंगल देने की कोशिशें गलत हैं। उन्होंने बताया कि मृतक युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अपनी बात स्पष्ट नहीं कर पाता था। स्थानीय लोग उसे नहीं पहचानते थे, जिसके चलते चोरी का संदेह हुआ और लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है, और सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी