रायबरेली-चोरी की योजना बना रहे अंतर्जनपदीय चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार,,,

रायबरेली-चोरी की योजना बना रहे अंतर्जनपदीय चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के नरवापार स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास चोरी की योजना बना रहे अंतर्जनपदीय चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
      शुक्रवार की रात क्षेत्र के नरवापार प्राथमिक विद्यालय के पास चार लोग बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे कोतवाल बालेंदु गौतम की उन पर नजर पड़ी। पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों अभियुक्तों को धर दबोचा। और पकड़कर कोतवाली लाया गया।
 कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना अंतर्गत कटरा गांव निवासी कलीम अहमद, उक्त जनपद निवासी कैनी पोस्ट चकनारा निवासी राजू निर्मल, कौशांबी जिले के ही कोखराज थाना अंतर्गत काकराबाद निवासी सुनील शर्मा, राजस्थान प्रान्त के निबई थाना अंतर्गत दीनदयाल कॉलोनी निवासी सत्यनारायण शर्मा की तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी तमंचा, एक कारतूस, प्लास्टिक की टार्च, चाकू, पेचकस, सब्बल आला नकब तथा एक स्टील रॉड बरामद हुई है। जिन पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए शनिवार को जेल भेजा गया है।