रायबरेली - चोरी के समान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली - चोरी के समान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली - चोरी के समान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो० न०:- 9935593647

गदागंज, रायबरेली- दिनांक 25 दिसंबर को वादी सुधाकर सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी ग्राम सिधौली कला थाना खीरी जनपद प्रयागराज द्वारा थाना गदागंज पर लिखित तहरीर देकर बताया गया कि वह MS Univerdal MEP Project and engi Services Ltd. में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। सुबह लगभग 8:00 बजे थाना गदागंज क्षेत्र अंतर्गत एकडला ग्राम में अपनी साइट पर आया तो देखा की पोल पर लगे V-cross Arm-10 Nos (दसनग) एवं उसमें लगे pin insulatar व अन्य सामान गायब मिला। आसपास जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस गांव का रहने वाला आशुतोष उर्फ पंडित यादव पुत्र राजकुमार यादव ने उक्त सामान चोरी किया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गदागंज पर मुकदमा अपराध संख्या 214/2025 धारा 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पंजीकृत अभियोग के नामजद वांछित अभियुक्त आशुतोष उर्फ पंडित यादव उपरोक्त को चोरी किए गए सामान के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्त के पास से बरामदगी में 10 अदद V-cross Arms पोल, 11 अदद इंसुलेटर, 10 अदद होल्डिंग फ्लेक्स, सोलह अदद नट बोल्ट बरामद हुए हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक प्रकाश पांडे, उप निरीक्षक गिरीश पाल, मुख्य आरक्षी जसवंत सिंह की माहिती भूमिका रही।