रायबरेली - एसीपी के नाम सफाईकर्मियों से मुकेश ने वसूले रुपए,सफाई कर्मी ने लगाया आरोप,आखिर क्यों?

रायबरेली - एसीपी के नाम सफाईकर्मियों से मुकेश ने वसूले रुपए,सफाई कर्मी ने लगाया आरोप,आखिर क्यों?
रायबरेली - एसीपी के नाम सफाईकर्मियों से मुकेश ने वसूले रुपए,सफाई कर्मी ने लगाया आरोप,आखिर क्यों?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- ब्लॉक परिसर में तरह-तरह के कारनामे सामने आते रहते हैं और यही वजह है कि रायबरेली जनपद का डलमऊ ब्लॉक हरदम सुर्खियों में रहा है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर सफाई कर्मचारियों ने साथी सफाई कर्मचारियों का शोषण कर लिया है आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी ब्लॉक में बैठकर केवल मठाधीशी करते हैं और जो अन्य सफाई कर्मचारी हैं उनका शोषण करते हैं शोषण हम क्यों कह रहे हैं क्योंकि एक सफाई कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारी पर आरोप लगाया और बताएं कि एसीपी के नाम से हजारों रुपए वसूल लिए गए कोई एक सफाई कर्मचारी नहीं था बल्कि कई लोगों ने आरोप लगाया और बताया है कि ब्लॉक में बैठे मठाधीश सफाई कर्मचारी शोषण करते हैं और सफाई कर्मचारियों से एसीपी के नाम पर हजारों रुपए वसूली किये गए लगभग 3 महीने पहले एसीपी के नाम पर पैसे लिए गए और सफाई कर्मचारियों को लालच दिया गया और सफाई कर्मचारियों ने हजारो रुपए दे दिए ना उनका कोई कार्य हुआ है सफाई कर्मचारी ने नाम न छापने कि उससे बताया है कि ब्लॉक में बैठे मुकेश और अन्य सफाई कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारियों से एसीपी के नाम पर वसूली की है अब देखने वाली बात यह होगी क्या जो ब्लॉक परिसर में बैठकर मठाधीसी कर रहे हैं क्या क्षेत्र की सफाई व्यवस्था कैसे दूर करेंगे क्या ब्लॉक के आलाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है या किसके संरक्षण से ब्लॉक में बैठकर मठाधीशी कर रहे हैं अब देखना यह होगा क्या जो ब्लॉक में बैठकर सफाई कर्मचारी मठाधीसी करते हैं वह क्या क्षेत्र में जाकर सफाई व्यवस्था परख पाएंगे या नहीं या फिर गाँवो की सफाई व्यवस्था जस की तस बनी रहेगी।।

सफाई कर्मी का आरोप
नाम न छापने के उस पर सफाई कर्मचारियों ने मुकेश पर आरोप लगाया है और कई लोगों पर आरोप लगाया है बताया है कि इन्हीं लोगों ने एसीपी के नाम पर पैसे वसूले हैं

बीडीओ ने क्या कहा
डलमऊ बीडीओ अशोक सचान से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मेरे संज्ञान में नहीं है की क्या मामला है हालांकि मामले की जांच कराई जाएगी जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी