रायबरेली-एनटीपीसी के अरखा ऐश पांड में मिली युवक की नग्न लाश

रायबरेली-एनटीपीसी के अरखा ऐश पांड में मिली युवक की नग्न लाश

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार , रायबरेली - एनटीपीसी से निकलने वाली राख को संरक्षित करने के लिए बनाए गए अरखा ऐश पांड में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
    यह लाश सोमवार की शाम को देखी गई। अरखा ऐश पांड में कई जगह पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई है।सोमवार की शाम को कुछ लोग झाड़ियां की तरफ गए तो वहां पर युवक की नग्न अवस्था में पड़ी लाश को देखकर सन्न रह गए। इसकी खबर फैलते ही आसपास हड़कंप मच गया। आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक पूर्ण रूप से नग्न था और पास में काफी घनी झाड़ियां उगी हुई है। पूर्ण रूप से नग्न होने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं ।कोतवाल अजय कुमार राय का कहना है कि शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है ।अनुमान लगाया जाता है कि युवक विक्षिप्त था और झाड़ियां में जाकर कहीं बैठ गया था ।जिससे उसकी मौत हुई है। हालांकि मौत के असली कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी ।उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।