रायबरेली - निर्माण कार्य के दौरान अचानक नई दीवाल गिरी, दो मजदूर घायल

रायबरेली - निर्माण कार्य के दौरान अचानक नई दीवाल गिरी, दो मजदूर घायल

-:विज्ञापन:-


बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र शिवगढ़ के अंतर्गत ग्राम तौली में मकान निर्माण कार्य के चलने के दौरान नई दीवाल गिर जाने से दो मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल मजदूर पवन कुमार पुत्र लक्ष्मण उम्र 35 वर्ष एवं रामपाल निवासीगण तौली अपने ही गांव में एक व्यक्ति के यहां मकान निर्माण कार्य के दौरान मजदूरी करने के लिए गए हुए थे, तभी निर्माण कार्य के दौरान बनी एक नई दीवाल अचानक उनके ऊपर भर भरा कर गिर गई। जिसके नीचे दबकर वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया और निजी वाहन के द्वारा पवन कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया गया। जहाँ मौजूद चिकित्सक प्रभात मिश्रा के द्वारा पवन का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही रामपाल का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है। इस बाबत चिकित्सक प्रभात मिश्रा के द्वारा बताया गया कि पवन गंभीर रूप से घायल थे, हादसा दीवाल गिरने की वजह बताया जा रहा है, प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें गंभीर हालत में उच्च उपचार के लिए जिला अस्पताल संदर्भित कर दिया गया है।