प्रशासन नहीं सुन रहा दर्द, शीला बोलीं- घर गिराने का नोटिस आ गया, अखिलेश को बताएंगे पीड़ा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फतेहपुर आने के मद्देनजर गांव में बिना पुलिस की अनुमति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एसपी संकल्प शर्मा ने रविवार को गांव के हर मोड़ पर पुलिस की बैरिकेडिंग और ड्यूटी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए
रुद्रपुर-देवरिया मार्ग से बैरियाघाट होते हुए गांव में जाने वाले पांच मोड़ों पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। गांव के पूर्वी और दक्षिणी छोर से वाहनों की आवाजाही पर सोमवार को पूरी तरह से रोक रहेगी। गांव में उत्तर तरफ से जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने पहरा लगा रखा है। गांव के खेतों की पगडंडियों पर पीएसी गश्त करेगी।
प्रेम यादव के मकान अभयपुर से लेकर लेड़हा टोले पर सत्यप्रकाश दूबे के मकान तक हर मार्ग पर आवाजाही बंद रहेगी। क्षेत्र से सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को लेकर मदनपुर, रुद्रपुर, रामलक्षन, उसरा बाजार में जांच के बाद ही पूर्व सीएम के आगमन के दौरान गाड़ियां गुजर पाएंगी। फतेहपुर में पूरे मंडल के थानों से फोर्स बुलाई गई है।
पूर्व सीएम से करेंगे सीबीआई जांच की मांग : शीला
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पत्नी शीला ने रविवार को कहा कि पूर्व सीएम से मुलाकात के दौरान वह पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग करेंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनके परिवार का दर्द नहीं सुन रहा है।
रविवार को प्रेम यादव के घर पर श्रद्धाजंलि देने की तैयारी की गई। इस दौरान जिले से समाजवादी पार्टी के कई नेता जमे रहे। फतेहपुर में पूर्व सीएम पहुंच कर मृतक प्रेम यादव को श्रद्धांजलि देंगे। शीला यादव ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव परिवार से मिलकर सच्चाई जानने आ रहे हैं।
उन्हें घटना के बारे में सब कुछ बताया जाएगा। वह पीड़ित दोनों परिवार से मिलकर घटना के बारे में पूरी जानकारी लेंगे। पति की मौत परिवार दर्द से उबर नहीं पाया कि प्रशासन घर गिराने का नोटिस भेज रहा है।
मेरे परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हो गई, मुझे न्याय चाहिए: देवेश
सत्यप्रकाश दूबे के पुत्र देवेश दूबे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलेंगे। गांव जाएंगे और मिलने पर अपनी पूरी बात बताएंगे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हो गई। उन्हें न्याय चाहिए। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता उनके पास आए थे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की जानकारी दी है। देवेश ने कहा कि पूर्व सीएम से मुलाकात के दौरान उनसे अपनी पीड़ा को बताएंगे कि किस दौर से वह गुजर रहे हैं। भाई अस्पताल में है। माता-पिता, दो बहनों और एक भाई की निर्मम हत्या कर दी गई है।

