Raebareli:फ्लैट का बैनामा कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके 73,38,000/- रूपये गबन करने का आरोपी गिरफ्तार

Raebareli:फ्लैट का बैनामा कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके 73,38,000/- रूपये गबन करने का आरोपी गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-



बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत  थाना बछरावाँ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा मे वांछित अभियुक्त प्रदुम्न पुत्र दिग्वेश्वर निवासी धनीजन ग्राम पोस्ट छपरपुर थाना रोहा जनपद नागाम राज्य असम को 01 अदद होण्डा अकोर्ड वाहन संख्या-DL4CNC2876 सहित नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। ।शिकायतकर्ता  संतोष कुमार शुक्ला निवासी कस्बा आदिनगर थाना बछरावाँ रायबरेली द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना के माध्यम से बताया गया कि दिनाँक 05 जून 2022 को उनकी मुलाकात आशीष सिंह से लखनऊ में हुयी जिसने अपना परिचय बतौर मेडिकल पंजीयन अधिकारी के रूप में दिया जिसके आचार-व्यवहार से प्रार्थी प्रभावित हो गया । उसी समय आशीष सिंह ने बताया कि उसका एक फ्लैट 03 बी0एच0के0 नोएडा में है, यदि आप उक्त फ्लैट को खरीदने के इच्छुक हो तो मै आपको उचित रूपयों में दे दूँगा । आशीष सिंह उपरोक्त के बहकावे ने आकर प्रार्थी ने उसके द्वारा बतायी गयी धनराशि 75,00,000/- रूपयों में से 73,38,000/- रूपये विभिन्न तिथियों में आशीष सिंह उपरोक्त के खाते में स्थानान्तरित कर दिये । दिनाँक 03 सितम्बर 2023 को नोएडा में मौके पर जाकर फ्लैट देखने पर ज्ञात हुआ कि आशीष सिंह का वास्तविक नाम प्रदुम्न पुत्र दिग्वेश्वर निवासी धनीजन ग्राम पोस्ट छपरपुर थाना रोहा जनपद नागाम राज्य असम है जोकि उस फ्लैट में किरायेदार के रूप में रहता था।  मार्च 2022 में फ्लैट को छोड़कर चला गया है । तत्पश्चात ज्ञात हुआ कि आशीष सिंह द्वारा धोखाधड़ी करके रूपये खाते में रूपये स्थानान्तरित करवा लिये है ।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक फिरोज अहमद  ,आरक्षी अनूप  द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।