वैलेंटाइन डे पर अचानक बना पार्टनर संग बाहर जाने का प्लान, तो मिनटों में इस तरह हों तैयार

हर प्रेमी जोड़े के लिए वैलेंटाइन डे का दिन बेहद खास होता है। जिसके लिए काफी पहले से सभी तैयारियां करने लगते हैं। कई कपल्स अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से मिल नहीं पाते। पर, कई कपल्स अचानक से मिलने का प्लान बना लेते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लड़कियों के लिए सामने आती है जिन्होंने मिलने की तैयारी पहले से नहीं की होती। इस दिन अपने पार्टनर के सामने हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। पर, जल्दबाजी के चक्कर में सही से तैयार होने का समय नहीं मिल पाता।
ऐसे में आपकी इस समस्या का समाधान हमारे पास है। दरअसल, आज की खबर में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिनकों फॉलो करके आप मिनटों में अपनी डेट के लिए तैयार हो सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन उपायों को अपनाकर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं।
अगर आपके पार्टनर ने अचानक से डेट प्लान की है और आपको पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाया है तो घर पर ही फेस मास्क बनाएं। घर पर आप हल्दी, मलाई और शहद की मदद से फेस मास्क तैयार कर सकती हैं। इस मास्क को 15 मिनट कर चेहरे पर लगाने से आपका फेस ग्लो करेगा।
डेट पर जाने से कुछ मिनट पहले आप घर पर ही स्क्रब कर सकती है। स्क्रब करने से डेड स्किन निकल जाती है। जिससे चेहरा इंस्टेंट ग्लो करता है।
डेट पर जाने के ठीक पहले आप अगर घर पर ही क्लीन अप करेंगी तो आपका चेहरा क्लीन दिखेगा। आपका खिला हुआ चेहरा देखकर आपका पार्टनर इंप्रेस हो जाएगा।
वैलेंटाइन डे की डेट के लिए अगर आपका प्लान अचानक से बना है तो आप गाउन या फिर शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। अगर आपके पार्टनर को एथनिक पसंद है तो रेड कलर की साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन है। बस इसे कैरी करते समय मेकअप का खास ध्यान रखें। कोई ऐसा कपड़ा ना पहनें जिसमें आप असहज हों।
आज कल रोजी लिप्स काफी ट्रेंडिंग में है। तो अगर आप डेट पर पार्टनर को इंप्रेस करना चाहती हैं तो मेकअप पर खास ध्यान दें। ड्रेस के हिसाब से ही मेकअप अच्छा लगेगा।


