रायबरेली-किराने की दुकान पर रखा 30 बोरी धान अज्ञात चोरों ने किया पार

रायबरेली-किराने की दुकान पर रखा 30 बोरी धान अज्ञात चोरों ने किया पार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- किराने की दुकान पर रखा 30 बोरी धान अज्ञात चोरों ने पार दिया। किसान ने देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। 
     कोतवाली क्षेत्र के पूरे पर्वत मजरे अरखा गांव के किसान दिनेश यादव ने बताया कि अरखा गाँव के पाइपलाइन के पास उनकी किराने की दुकान है, जहां खेत से लाकर उसने 32 बोरियों में भरकर धान रखा हुआ था और उसके पिता बगल में चारपाई पर सो रहे थे। गुरुवार को सोकर उठने पर घटना की जानकारी हुई। पूरा दिन आसपास में पूछ–तांछ और तलाश किया। शाम तक जब कुछ पता नहीं चला तो उसने शिकायत में की है। चोरी किए गए सामान की कीमत 25000 रूपये बताई जा रही है। 
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।