रायबरेली- कैथवल प्रधान प्रतिनिधि को मिली जान से मारने की धमकी ?

रायबरेली- कैथवल प्रधान प्रतिनिधि को मिली जान से मारने की धमकी ?

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट- सागर तिवारी

 ऊंचाहार/रायबरेली- एक ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें फोन पर पड़ोसी गांव के एक युवक ने दी। मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रस कैथवल गांव निवासी अनुज उपाध्याय ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर वे ग्राम प्रधान फूलचंद मौर्य के साथ बिजली विभाग के कैंप को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें धमकी भरा फोन आया।अनुज उपाध्याय के अनुसार, पड़ोसी गांव के एक युवक ने फोन पर उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। प्रधान प्रतिनिधि के पास इस धमकी की ऑडियो क्लिप भी मौजूद है।शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे अनुज उपाध्याय ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रधान प्रतिनिधि ने यह भी आरोप लगाया है कि धमकी देने वाले व्यक्ति ग्राम पंचायत में अक्सर शांति और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते रहते हैं।