Raibareli-ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण

Raibareli-ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रा
यबरेली-

ड्रग इंस्पेक्टर ने शनिवार एम्स के पास स्थित राम फॉर्मेसी में छापा मारा। इस दौरान कई दवाओं के बिल वाउचर नहीं मिले। खामियां मिलने मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है। यहां अंकित मूल्य से अधिक दाम पर दवाओं को बेचने की शिकायत मिली थी।

ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छापे में मेडिकल स्टोर में बिना कैश मेमो के दवाओं की बिक्री पकड़ी गई। हालांकि तय से अधिक दामों पर दवाएं नहीं बिक रही थीं। मेडिकल स्टोर में वेटनरी व एक्सपायर्ड दवाओं को अलग रखने की व्यवस्था नहीं थी। मेडिकल स्टोर संचालक कई दवाओं के बिल नहीं दिखा पाया।


बताया कि एजेंसी से बिल नहीं मिले हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दवा एजेंसियों के नाम लिए हैं। जल्द ही इन एजेंसियों की जांच होगी। खामियां मिलने पर मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है। नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब सही न मिला तो लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।