Raibareli-ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण
ड्रग इंस्पेक्टर ने शनिवार एम्स के पास स्थित राम फॉर्मेसी में छापा मारा। इस दौरान कई दवाओं के बिल वाउचर नहीं मिले। खामियां मिलने मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है। यहां अंकित मूल्य से अधिक दाम पर दवाओं को बेचने की शिकायत मिली थी।
बताया कि एजेंसी से बिल नहीं मिले हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दवा एजेंसियों के नाम लिए हैं। जल्द ही इन एजेंसियों की जांच होगी। खामियां मिलने पर मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है। नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब सही न मिला तो लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

rexpress 