रायबरेली - खबर का दिखा असर:- पटरी पर लौटी नगर पंचायत की व्यवस्थाएं

रायबरेली - खबर का दिखा असर:- पटरी पर लौटी नगर पंचायत की व्यवस्थाएं

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

नगरवासियों को मिली अलाव की आंच, रैन बसेरा पहुंचा अपने पुराने स्थान

बछरावां, रायबरेली- बीते 19 दिसंबर को "आर एक्सप्रेस" के माध्यम से नगर पंचायत की अलाव व्यवस्था की जमीनी पड़ताल में ढोल का पोल देखने को मिला था। साथ ही साथ रैन बसेरे के स्थान परिवर्तन पर भी सवालिया निशान खड़े कर खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रशासन के पश्चात आखिरकार नगर पंचायत बछरावां का शासन एवं प्रशासन जागा और अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा ने अपने कथनानुसार केवल जिन स्थानों पर बाहरी लोग आते हैं, वहां पर अभी अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इसको दरकिनार करते हुए खबर के माध्यम से इंगित किए गए स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कराई गई। साथ ही साथ अलाव में गीली लड़कियों की भी जो समस्या थी, उसको नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा खबर प्रकाशन के पश्चात काफी हद तक दूर किया गया और पूर्व के समय में नगर पंचायत द्वारा कस्बे के मुख्य चौराहे पर पुराने नगर पंचायत कार्यालय में चलने वाले रैन बसेरे को हटाकर जो मुख्य चौराहे से 700 से 800 मीटर दूर महाराजगंज रोड पर लवली वुड सेंटर में पहुंचाया गया था, वह भी अब खबर प्रकाशन के पश्चात अपने पुराने स्थान पर बुधवार से शुरू हो गया है। स्थानीय लोग  "आर एक्सप्रेस" के द्वारा नगर वासियों की समस्या को लेकर प्रकाशित की गई इस खबर के पश्चात हुए बदलाव की स्थिति को देखते हुए खबर की सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं।