रायबरेली-बिजली विभाग के एक लाइनमैन पर धोखाधड़ी का आरोप

रायबरेली-बिजली विभाग के एक लाइनमैन पर धोखाधड़ी का आरोप

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- में बिजली विभाग के एक लाइनमैन की धोखाधड़ी सामने आई है। पूरे गौतमन मजरे मदारीपुर गांव के निवासी नीरज ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

नीरज ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने अपने भाई अरविंद के घर पर बिजली कनेक्शन और मीटर लगवाने के लिए लाइनमैन को 5 हजार रुपए दिए थे। लाइनमैन ने नीरज के नाम जारी मीटर को किसी दूसरे के परिसर में लगा दिया।

मामला तब सामने आया जब नीरज के मोबाइल पर 20 हजार रुपए का बिजली बिल का मैसेज आया। पीड़ित ने जब लाइनमैन को कई बार फोन किया तो पहले वह टालमटोल करता रहा। अब वह फोन ही नहीं उठा रहा है।

कोतवाल संजय कुमार ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। नीरज ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।