रायबरेली-शासन के आदेश को धता बताकर खुला है एनटीपीसी का सरस्वती विद्यालय

रायबरेली-शासन के आदेश को धता बताकर खुला है एनटीपीसी का सरस्वती विद्यालय

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - एनटीपीसी के सरस्वती विद्या मंदिर पर शासन का आदेश प्रभावी नहीं है । ठंडी को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूल बंद रखने के शासन के आदेश को धता बताकर प्राइमरी वर्ग का स्कूल खोला जा रहा है ।
     इस समय जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह तापमान जहां छह से आठ डिग्री रहता है वहीं शाम तक तापमान 12 से 14 डिग्री हो जाता है। इसके चलते भीषण ठंड हो रही है। ऐसे में लोगों को घर से भी निकलना दूभर हो रहा है। शीत लहर व कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया। लेकिन निजी स्कूलों पर इस आदेश का कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है। निजी स्कूल संचालक इस कड़े ठंड में भी विद्यालय खोल रहे हैं और इससे मजबूरन नौनिहालों को स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। शुक्रवार को एनटीपीसी का सरस्वती विद्या मंदिर प्राइमरी वर्ग खुला रहा । 31 दिसम्बर से सरकार अवकाश घोषित होने के बाद भी इस विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई और यहां कक्षा एक से कक्षा आठ तक की कक्षाएं बराबर संचालित की जा रही हैं। विद्यालय प्रबंधन पर सरकारी आदेश भी बेअसर है। विद्यालय में अवकाश न होने के कारण मजबूरी में छोटे छोटे बच्चे इस कड़ी ठंड में भी स्कूल आने को मजबूर हैं।