रायबरेली-कागजों पर हर तरफ जल , सूखी टोटियां सुना रही पानी की अधूरी कहानी,,,,

रायबरेली-कागजों पर हर तरफ जल , सूखी टोटियां सुना रही पानी की अधूरी कहानी,,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -सरकार की हर घर नल से जल योजना में करोड़ों रुपए खर्च हो गए । कागज पर सभी को जल भी मुहैया करा दिया गया , किंतु गांव में सूखे नल की टोटियां पानी की अधूरी कहानी सुना रहे हैं। कागजों पर कल कल करके बहता पानी धरातल पर एक बूंद शुद्ध जल नहीं टपका पाया है । 
        गर्मी का आगाज हो चुका है । गांवों में अधिकांश इंडिया मार्का हैंड पाइप खराब पड़े हैं । इन हैंड पाइपों की मरम्मत के लिए सरकार के पास बजट का अभाव है । सरकार ने हर घर को नल से जल पहुंचाने की योजना पर बड़े पैमाने पर अरबों रुपए खर्च किया । सभी को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के बड़े बड़े दावे हुए , किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इन दावों की हकीकत स्याह है । इस हकीकत को जानना हो तो ऊंचाहार के बभनपुर गांव आना होगा । इस गांव में एक साल पहले हर घर नल से जल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण के लिए नींव खोदी गई थी । आज तक यह निर्माण इसी बुनियाद तक ही सीमित पड़ा हुआ है । आगे इसका काम नहीं बढ़ पाया है । क्षेत्र के गनपी गांव में कई दशक पहले पानी की टंकी का निर्माण हुआ था । किंतु यह टंकी नहीं चल पाई । सरकार की नई योजना के तहत इसे ठीक किया गया । गांव गांव पाइप लाइन बिछाई गई , किंतु आज तक नल को टोटियां सुखी पड़ी है । पास के गांव दौलतपुर , रामसांडा , नजनपुर , पनवारी आदि में पानी पहुंच पा रहा है । इसी प्रकार सा नेवादा गांव के पूरे राम जियावन में पानी की टंकी का निर्माण हुआ । इस ग्राम पंचायत के मजरों में आज तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन नहीं बिछ पाई है । ऊंचाहार कस्बे से जुड़े गांव खोजनपुर का भी यही हाल है । यहां भी पानी की टंकी तो बन गई किंतु पाइप लाइन नहीं बिछ पाई है । यही दशा करीब करीब हर गांव की है । सरकारी योजना और उनके कागजी दावे ग्रामीणों के सूखे हलक को तर करने में अक्षम है ।


 *कहते हैं बीडीओ* 

बीडीओ कामराज नेमानी कहते हैं कि ऊंचाहार ब्लॉक की 54 ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माणकार्य  करीब करीब पूरा हो चुका है । करीब तीन सौ गांवों में पानी पहुंचाने का कार्य जल निगम द्वारा किया जा रहा है ।इस संबंध में सही जानकारी जल निगम के अधिकारी ही दे सकते हैं ।