रायबरेली - हिंदू संगठनों का दिखा आक्रोश, दलित युवक की हत्या पर किया विरोध प्रदर्शन

रायबरेली - हिंदू संगठनों का दिखा आक्रोश, दलित युवक की हत्या पर किया विरोध प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- कस्बे के मुख्य चौराहे पर हिंदू संगठनों का बांग्लादेश में हुई दलित युवक की  पीट पीट कर हत्या के मामले में आक्रोश देखने को मिला है। विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने दलित युवक दीपदास की बांग्लादेश में पीट-पीट कर हत्या के बाद घसीटते हुए पेड़ पर लटका कर जलाने की घटना को लेकर बांग्लादेश का झंडा जलाया और भारत सरकार एवं विदेश मंत्रालय से मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इस मुद्दे को उठाएं। हिंदू संगठनों का मानना है कि हिंदू का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके जिला धर्म जागरण संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजीत सिंह, खंड कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नीरज चौरसिया, बजरंग दल जिला सहसंयोजक राजू रावत, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष बजरंग दल संयोजक अंशु पाल, रजनीश, अंकुर हिंदू, मुनीद्र बाबा सहित सैकड़ो की संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।