रायबरेली - हमलावरो द्वारा घर के सामने खड़ी कार पर हमला करने का पीड़ित ने लगाया आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

रायबरेली - हमलावरो द्वारा घर के सामने खड़ी कार पर हमला करने का पीड़ित ने लगाया आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
रायबरेली - हमलावरो द्वारा घर के सामने खड़ी कार पर हमला करने का पीड़ित ने लगाया आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्राह्मण खेड़ा मजरे उमरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब सोमवार की दोपहर कुछ हमलावरो के द्वारा घर के सामने खड़ी कार पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में पीड़ित के द्वारा हमलावरो पर कार पर हमला करने का आरोप लगाया रहा है। एक वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर टूटी हुई कार एवं कार के अंदर एक अवैध तमंचा मौजूद है और दूसरे वायरल वीडियो में कार के बाहर जमीन पर एक अवैध तमंचा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। घटना के बारे में जब जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि पूर्व में हुए विवाद


 का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पीड़ित के द्वारा थाने में तहरीर के माध्यम घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अवैध तमंचा व कार दोनों को बरामद कर लिया और पुलिस के द्वारा फोरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, फोरेंसिक टीम एवं पुलिस के द्वारा मौके पर जांच पड़ताल की गई है कार एवं अवैध तमंचों को बरामद कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही प्रचलित है और घटना के जो वीडियो वायरल हुए हैं उनको  दृष्टिगत रखते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी।