रायबरेली के CMS ने कहा-महाकुंभ की तैयारियों में विघ्न आया तो CDO होंगे जिम्मेदार,छिड़ी तकरार

रायबरेली के CMS ने कहा-महाकुंभ की तैयारियों में विघ्न आया तो CDO होंगे जिम्मेदार,छिड़ी तकरार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

जिला अस्पताल के सीएमएस ने मुख्य विकास अधिकारी के नोटिस के जवाब में गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर कहा कि महाकुंभ की तैयारियों में विघ्न आया तो इसके लिए सीडीओ पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।

सीडीओ अर्पित उपाध्याय को भेजे पत्र में सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने लिखा कि आपके दुराग्रह और पूर्वाग्रह का सत्यापन आपके द्वारा जनहित के कार्यों के लिए भेजी गई पत्रावली को बिना किसी टिप्पणी के लौटाने एवं अपशब्द बोलकर रोगी कल्याण समिति की बैठक को रद्द करने से हो गया था। कहा कि महाकुंभ मेला निकट होने के बाद भी आरकेएस के फंड से कार्यों की अनुमति न मिलना और डीएम के निर्देश पर मीटिंग में आने की अनुमति देने के बावजूद अपने अधिकारों से पृथक जाकर बैठक को रद्द करना भी मानसिकता को दर्शाता है।
सीएमएस ने जवाब दिया कि वह रोज अस्पताल और वार्डों का निरीक्षण करते हैं। मरीजों को बाजार की दवाएं नहीं लिखी जा रही हैं। न ही मरीजों से किसी भी प्रकार की वसूली ही कर्मियों द्वारा की जाती है। उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर रोगी कल्याण समिति की बैठक के लिए तारीख तय करके अवगत कराने को कहा है, जिससे महाकुंभ मेला से संबंधित तैयारियों को शासन की मंशा के अनुरूप किया जा सके। साथ ही प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजकर स्पष्ट किया कि रोगी कल्याण समिति के अनटाइड फंड से कुंभ मेला की तैयारी के लिए बजट के अभाव में अस्पताल की तरफ से होने वाली तैयारियों में समस्या आती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी की होगी।
प्रमुख सचिव को भेजा है पत्र
जिला अस्पताल को पूरी ईमानदारी से संचालित कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। रोगी कल्याण समिति की बैठक न हो पाने के कारण महाकुंभ को लेकर तैयारियां नहीं हो पा रही हैं। इस संबंध में सीडीओ, डीएम के साथ प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा गया है। -डॉ. प्रदीप अग्रवाल, सीएमएस जिला अस्पताल