रायबरेली में साइकिल-तांगे को टक्कर मारने के बाद दो वाहनों से टकराया कंटेनर, दुर्घटना में एक की मौत, दस घायल

रायबरेली में साइकिल-तांगे को टक्कर मारने के बाद दो वाहनों से टकराया कंटेनर, दुर्घटना में एक की मौत, दस घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली- डीह-रायबरेली मार्ग पर गुरुवार की रात तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद तांगे, वैन और टेंपो में जा टकराया। हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि तांगे व अन्य वाहनों पर सवार दस से अधिक लोग घायल हो गए।

नाराज ग्रामीणों ने कंटेनर चालक की पिटाई कर दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार कंटेनर ने भरतगंज के पास साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार लोधवारी निवासी बाबूलाल की मौत हो गई। इसके बाद भागने के प्रयास में कंटेनर एक तांगे, वैन व टेंपो से जा टकराया। घटना में तांगा सवार भरतगंज के रोहित अग्रहरि, वैन सवार गदागंज के मकदुमपुर निवासी रेनू, किरन, पूरे बाग के मुकेश कुमार, टेंपो सवार हाजीपुर के संदीप सिंह व अंतिमा सिंह समेत 10 से लोग घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मची अफरा-तफरी

इसके बाद कंटेनर पेड़ की डाल से टकरा कर रुक गया। घटना से अफरा तफरी मच गई। नाराज ग्रामीणों ने कंटेनर चालक की जमकर पिटाई की। किसी तरह पुलिस कंटेनर चालक को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। नाराज ग्रामीण कंटेनर में भी तोड़फोड़ करने लगे।

स्थिति बिगड़ते देख डीह, सलोन, नसीराबाद, भदोखर व कोतवाली नगर की पुलिस भी मौके पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन का कहना है कि कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक समेत सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।