रायबरेली - संघर्षों से भरे पथ पर चलकर मिट्टी से शिखर तक पहुंचा किसान का बेटा

रायबरेली - संघर्षों से भरे पथ पर चलकर मिट्टी से शिखर तक पहुंचा किसान का बेटा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

परिवार में खुशी का माहौल,  बधाई देने वालों को लगा ताता

बछरावां, रायबरेली- विकास क्षेत्र के अंतर्गत थुलेडी गांव निवासी किसान अंसार अहमद अंसारी का पुत्र दिलशाद हुसैन अपने जीवन में संघर्षों के पथ पर चलकर आज गाँव की मिट्टी से देश की प्रशासनिक सेवा तक पहुंचा है और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव, क्षेत्र एवं अपने जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रीय लोग उन्हे व उनके पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं। विदित हो कि दिलशाद हुसैन के पिता अंसार अहमद अंसारी एक मध्यम वर्गीय किसान है, जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर अपने बेटे की शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी। जिसका परिणाम आज उन्हें देखने को मिला है। इस संबंध में जब उक्त नवनियुक्त प्रशासनिक अधिकारी दिलशाद हुसैन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक किसान के बेटे के रूप में मेरा जीवन शुरू से ही संघर्ष और अनिश्चितताओं से भरा रहा, साधन सीमित, मेहनत ज्यादा थी और रास्ता आसान नहीं था। बार-बार असफल होने एवं लंबे समय तक खुद पर भरोसा डगमगाने के कारण कई बार यह सफर बहुत अकेला और भारी लगने लगा, कुछ पल ऐसे भी आए जब सपने  धुधले पड़ गए और हार मान लेना आसान लगा। इस यात्रा में दो बार संघ लोक सेवा आयोग साक्षात्कार तक पहुंचना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि थी। भले ही अंतिम रूप में मेरा चयन न हो पाया। इन अनुभवों ने मुझे अपनी कमियां समझने, धैर्य रखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने की सीख दी। पिता की मेहनत, परिवार का बिना कहे साथ हो, कर्म में विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत बने। हर असफलता ने मुझे कुछ सिखाया और मजबूत बनाया। वर्षों से लगातार मेहनत और धैर्य के बाद आज मुझे भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी/ सहायक निदेशक के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है। जहां संघर्ष ने सेवा का रूप ले लिया और पीड़ा उद्देश्य में बदल गई है। साथ ही साथ उन्होंने "हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उठे, वह फूल खिल के रहेंगे तो खिलने वाले है" की पंक्तियों के साथ अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। इस सुखद मौके पर अधिवक्ता संजय शुक्ला, पंकज शुक्ला, दिलीप पाठक, उमेश शुक्ला, रामू शुक्ला, ग्राम प्रधान थुलेडी शानू खान, पूर्व प्रधान राजू रायनी, प्रमोद कुमार शुक्ला उर्फ बबलू डॉक्टर, राजू पाठक, अहमद फैजी, शकील कुरैशी, मकसूद अहमद, इकराम, विमलेश मौर्या, अधिवक्ता वीरेंद्र श्रीवास्तव, शिक्षक प्रशांत मोहन त्रिवेदी, समाजसेवी बाबू शुक्ला, गोलू त्रिवेदी, सलीम अंसारी, अहमद मुजीब, इबरार मंसूरी, सिद्दीक ठेकेदार, डॉक्टर मुस्लिम, डॉक्टर संजर, मोबिन मंसूरी, अजीम मंसूरी, इकराम कुरैशी, मकसूद सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों ने दिलशाद की सफलता पर उन्हें व उनके पिता को बधाई व शुभकामनाएं दी है।