रायबरेली-बीस दिनों से 1400 परिवार अंधेरे में , नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

रायबरेली-बीस दिनों से 1400 परिवार अंधेरे में , नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - ट्रांसफार्मर खराब होने से 1400 परिवार बीस दिनों से अंधेरे में है । विभाग के जिम्मेदार  आंख बंद किए हुए हैं , परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है ।
        मामला क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है । यहां पर लगा हुआ ट्रांसफार्मर बीस दिन पहले जल गया था । इस ट्रांसफार्मर से कुल 1400 विद्युत कनेक्शन है । जिसमें घरेलू और कृषि कनेक्शन शामिल है । ट्रांसफार्मर जल जाने से सभी उपभोक्ता परेशान है । उमस भरी गर्मी में यहां बच्चे , महिलाएं , बुजुर्ग सभी को भारी कठिनाई उठानी पड़ रही है । ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलवाने की गुहार लगाई , किंतु जिम्मेदार ग्रामीणों की नहीं सुन रहे है । शनिवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को इसकी शिकायत की है । शिकायत करने वालों में हिमांशु उपाध्याय , हर्ष उपाध्याय ,  शिवम , भास्कर उपाध्याय आदि शामिल थे ।