मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने दूसरे की कोठी पर किया कब्जा, ध्वस्त कर बनवाया अपार्टमेंट

लखनऊ में एलडीए में लगे नागरिक सुविधा दिवस में मंगलवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गों की शिकायत आई। एनके हलवासिया रोड के सैय्यद सोएब अली ने कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके चाचा अब्दुल मजीद की पुरानी कोठी को मुख्तार के गुर्गों ने ध्वस्त कर उस पर अपार्टमेंट बना दिया।
वह वर्ष 2007 से लगातार इसके लिए दौड़ रहे हैं। सपा सरकार में सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एलडीए ने गलत तरीके से इसका नक्शा भी पास कर दिया। इस पर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। नागरिक सुविधा दिवस में इनके अलावा तमाल अन्य लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायीं। कमिश्नर के अलावा एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह तथा अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने लोगों की समस्याओं की सुनवायी की।
शेर अली ने नगर निगम के एक लेखपाल पर घूस मांगने का आरोप लगाया। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना सही हो तो लेखपाल के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं।
कमिश्नर से शिकायत करना बुजुर्ग को पड़ गई भारी
विपुलखण्ड में एसआरएस माल के पास रहने वाले बुजुर्ग ने कमिश्नर से पिछले महीने नागरिक सुविधा दिवस में शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने घर के सामने और बगल में अवैध तरीके से चल रही दुकान की वजह से होने वाली दिक्कत के बारे में बताया था। कहा था कि दुकानों पर रात के 11 बजे तक शराबी रहते हैं। लड़के लड़कियां शराब व सिगरेट पीते रहते हैं। कमिश्नर ने पिछले महीने ही उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। लेकिन एलडीए के इंजीनियरों ने कार्रवाई नहीं की। अलबत्ता दुकानदारों को शिकायतकर्ता का नाम बता दिया। 31 अक्तूबर को फिर नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे बुजुर्ग ने कमिश्नर को फिर अपनी पीड़ा व इंजीनियरों की करतूत बतायी। कहा कि इन्जीनियरों ने उनका नाम बताने की वजह से उनका अपने घर में रहना मुश्किल हो गया है। उन्हें कई बार धमकी दी गई। दुकानदारों ने गुण्डों को उनके घर भेजा। ऐसे में अब वह अपने घर में दिन भर ताला लगाए रहते हैं। कमिश्नर ने पुलिस, नगर निगम तथा एलडीए की टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
पुश्तैनी जमीन परिवार के लोगों ने बेच दी
अशफार्बाद के विष्णुकुमार ने कमिश्नर को बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन को उनके ही परिवार के लोगों ने चुपके से बेच दी। जबकि उनके पिता के नाम से उनकी जमीन थी। उन्होंने बताया कि राम जानकी ट्रस्ट की जमीन उनकी थी। जिसे फर्जी तरीके से बेच दिया गया। कमिश्नर ने इस मामले में कार्यवाही का आदेश दिया है।
कमिश्नर ने अधिकारियों को दी चेतावनी
जनसुनवाई के दौरान तीन ऐसे फरियादी भी पहुंचे जिनके द्वारा पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ। इस पर मण्डलायुक्त ने समस्त विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जन सामान्य की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करायें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्बंधित को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी जाएगी। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि नागरिक सुविधा दिवस में कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 18 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के 46, नगर निगम के 14, पुलिस विभाग के चार तथा जिला प्रशासन से जुड़े दो मामले आए।

