रायबरेली- ट्रैक्टर वा बाइक की भिडन्त दो घायल,एक रेफर

रायबरेली- ट्रैक्टर वा बाइक की भिडन्त दो घायल,एक रेफर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। यह हादसा पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात गांव के पास हुआ। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया।
स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सीएचसी में तैनात डॉक्टर लक्ष्मी नारायण ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लाए गए घायलों में एक का नाम राजेश और दूसरे का नाम जमुना प्रसाद है। जमुना प्रसाद कुंडा के निवासी हैं और किसी काम से ऊंचाहार आए थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
ऊँचाहार कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।