रायबरेली-पहले सामान्य जाति बनकर बेची भूमि अब दलित बनकर उसी भूमि का दोबारा कर दिया बैनामा

रायबरेली-पहले सामान्य जाति बनकर बेची भूमि अब दलित बनकर उसी भूमि का दोबारा कर दिया बैनामा

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - जमीन के बिक्री में तथ्यों की हेराफेरी का एक जबरदस्त मामला सामने आया है । एक दलित पहले सामान्य जाति का बनकर सामान्य जाति के दो लोगों को भूमि की बिक्री कर देता है उसके बाद वह दलित बनकर उसी भूखंड की बिक्री दलित के नाम कर देता है । मजेदार बात यह है कि पहली बिक्री में जाति छिपाकर बैनामे के मामले में काफी बबाल चल रहा था , इसके बावजूद निबंधन कार्यालय ने उसी भूमि की दोबारा बिक्री रजिस्टर्ड कर ली है।
     मामला क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल गांव का है । गांव के तूफान सिंह अनुसूचित जाति के व्यक्ति है । इन्होंने अपनी भूमि संख्या 2001 की बिक्री कुछ वर्ष पूर्व फतेहपुर जनपद के खागा तहसील की पूजा त्रिपाठी और एक अन्य के पक्ष में किया था । जिसमें उन्होंने खुद को क्षत्रिय जाति का बताया था । इस मामले की जानकारी जब लोगों को हुई तो हंगामा खड़ा हो गया । आरोप लगे कि जाति छिपाकर भूमि की खरीद फरोख्त हुई है । अधिकारी जांच और कार्रवाई की बात कर रहे थे । इस बीच इसी भूमि संख्या के संपूर्ण रकबे की दोबारा बिक्री हुई है । यह बिक्री बीती एक सितंबर को की गई है । दोबारा बैनामा खागा फतेहपुर निवासी दलित दिलीप के पक्ष में किया गया है । मजेदार बात यह है कि दोबारा बैनामा में विक्रेता तूफान ने खुद को अनुसूचित जाति का दर्शाया है । आश्चर्य की बात यह है कि एक ही व्यक्ति एक भूमि की बिक्री उसी निबंधन कार्यालय में अलग अलग जाति का बनकर करता है और अधिकारी आंख बंद किए रहते हैं । दोबारा बैनामा के बाद पहले भूमि खरीदने वाले परेशान है । इस बारे में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है , सभी प्रकरण से अनजान बने हुए है।