रायबरेली-शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

रायबरेली-शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर  के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ के द्वारा 07 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक चलने वाले शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मुंशीगंज स्थित स्मारक स्थल पर दिनांक 06 जनवरी 2026 की पूर्व संध्या पर दीपदान कार्यक्रम एवं 07 जनवरी 2026 को मुख्य कार्यक्रम मनाया जाता है।    
           अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएं। साथ ही इस कार्यक्रम में बच्चों को भी शामिल किया जाए, जिससे वे अपने शहीदी  महापुरुषों के बारे में जान सके। कार्यक्रम में शहीद परिवारों को बुलाकर उन्हें सम्मानित भी किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि 07 जनवरी से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। स्मारक स्थल पर साफ सफाई के साथ प्रकाश की भी व्यवस्था रखी जाए। दीपदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की कोई भी दुर्घटना नदी के किनारे ना घटित हो इसके लिए पहले से वहां पर बैरिकेटिंग करा ली जाए। 07 जनवरी से पहले स्मारक स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाए। चिकित्सा विभाग को निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि स्मारक स्थल पर इस दिन स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए और उन्हें जनपद के स्वतंत्रता सेनानीयो के बारे में बताया जाए।
         बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, उप जिला अधिकारी सचिन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह सहित सभी संबंधित विभागो के अधिकारी गण उपस्थित रहे।