रायबरेली - मुर्गी दाना लदा पिकअप टायर फटने से पलटा, चालक सुरक्षित

रायबरेली - मुर्गी दाना लदा पिकअप टायर फटने से पलटा, चालक सुरक्षित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महाराजगंज, रायबरेली- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इन्हौना महाराजगंज मार्ग पर मऊ नहर के पास मुर्गी दाना लदा एक पिकअप टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल चालक सुरक्षित बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्गी दाना से लदा हुआ यह पिकअप जगदीशपुर से बछरावां के लिए जा रहा था, तभी उक्त मार्ग पर मऊ के पास स्थित नहर के निकट उक्त पिकअप का पिछला टायर फट गया। जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ने काफी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वाहन सभल नहीं पाया। फिलहाल उक्त घटना में पिकअप चालक को मामूली चोटे आई है, जिसका इलाज पास में स्थित निजी अस्पताल में कराया गया है। और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।