रायबरेली- माइनर में सफाई में फर्ज अदायगी किसानों की दसियों बिखे जमीन जल मंग्न

रायबरेली- माइनर में सफाई में फर्ज अदायगी  किसानों की दसियों बिखे जमीन जल मंग्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली- माइनर में सफाई में फर्ज अदायगी का किसानों ने आरोप  लगाया है। किसानों का कहना है। सफाई में खानापूर्ति करके पटरी की भराई न करने से अचानक माइनर में पानी आने से माइनर की पटरी कट जाने से दर्जनों किसानों के खेत में पानी भर गया है। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
                   क्षेत्र में नहरों व माइनरों की सफाई में औपचारिकता निभाने का आरोप किसान पहले ही लगा चुके हैं। किसानों का कहना है। कि ढंग से सफाई न होने व पटरी की भराई न होने से बुधवार की रात रामगढ़ माइनर में अचानक पानी छोड़ने के कारण तिवारी पुर के पास माइनर की पटरी कट जाने खेत में पानी भर गया है। जिससे फसल बर्बाद हो गई है। मनी पुर भटेहरी निवासी किसान गुड्डू यादव ने बताया कि पटरी कट जाने से किसान सुमनप्रसाद, राम खेलावन, राम निहोरे, राम समू झ, परमेश कुमार, नंद किशोर, कृष्ण कुमार सहित दर्जनों किसानों के करीब दस बीघा गेहूं की फसल प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है। कि नहर विभाग के अधिकारियों को फोन किया गया है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई है। जिससे हम लोग जेसीबी मशीन से कटी हुई पटरी बंधवाने का काम कर रहे हैं।