Raibareli-अखिल भारतीय उद्योगव्यापार मंडल ने किया नवागंतुक पुलिस अधीक्षक का स्वागत

Raibareli-अखिल भारतीय उद्योगव्यापार मंडल ने किया नवागंतुक पुलिस अधीक्षक का स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली: उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, प्रदेश युवा मंत्री सोनू वर्मा,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, नगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से मुलाकात कर उनका स्वागत करते हुए कहा कि जनपद में सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं यदि घटित होती हैं, तो वह व्यापारियों के साथ होती है जिसके लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी बनाए जाने और प्रत्येक माह व्यापारियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने से अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगेगा, नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों के साथ प्रत्येक माह बैठक करके उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान करने का पूरा प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाएगा ,इस मौके पर जिला संरक्षक महेंद्र अग्रवाल ,जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ,जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति, नगर युवा अध्यक्ष दिलदार राइनी,मोहम्मद शकील, बी के रावत, विक्की सिंह , मोहम्मद दोस्त राइनी, शिखर श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे