Raibareli-वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर*

Raibareli-वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

रायबरेली-उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखन वीसीऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री तरुण सक्सेना के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायबरेली के तत्वाधान आज दिनांक 18.10.2023 को वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली का निरीक्षण उमाशंकर कहार अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा किया गया। सचिव द्वारा वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना गया तथा सभी वृद्धजनों के लिए विधिक जागरुकता व सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत सचिव द्वारा सभी वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। सचिव द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वृद्ध महिलाओं की सेवा के लिए नियुक्त सेवादार पूर्ण समर्पण व निष्ठा से कार्य करें। सचिव द्वारा सभी वृद्धजनों को बताया गया कि वृद्धों को भी पूरी मानवीय गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार है। इस अवसर पर वृद्धाश्रम की अधीक्षक धनजंय सिंह व उपअधीक्षक अनुज श्रीवास्तव, लेखाकार हिमाशुं सिंह, भण्डारी नीलम श्रीवास्तव, पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति व खुशबू भारती उपस्थित रही।