रायबरेली-विवाहिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप,,,

रायबरेली-विवाहिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली- अकोढिया निवासी निवासी महिला ने ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न कर मारपीट का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पति समेत ससुराली जनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
       गांव निवासी संजू देवी का कहना है कि वर्ष 2017 में उसकी शादी पूरे प्रसाद मजरे खरौली निवासी महेंद्र कुमार शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली जनों के साथ पति द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी। दहेज न दे पाने पर ससुराली जन उसे तरह तरह की यातनाएं देने लगे। मैं 2019 में पति ने तलाक का केस भी दायर कर दिया। आरोप है कि 17 सितंबर की शाम वह ऊंचाहार से घर जा रही थी, तभी कस्बा स्थित नाले के पास पति व महिला के जेठ बाइक से उसके पास पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। राहगीरों के बीच बचाव के बाद उसकी जान बची। महिला ने घर पहुंच कर आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद महिला के पद पिता नन्हेंलाल को दिल का दौरा पड़ गया। जिसे डॉक्टरों द्वारा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। तथा एम्स में उनका इलाज चल रहा है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।