रायबरेली - गांव की राजनीति में पड़कर बीएलओ द्वारा कर दिया गया संभावित प्रत्याशी को मृतक घोषित:- पूर्व प्रधान

रायबरेली - गांव की राजनीति में पड़कर बीएलओ द्वारा कर दिया गया संभावित प्रत्याशी को मृतक घोषित:- पूर्व प्रधान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- जब सरकारी कर्मचारी गांव की राजनीति में पड़कर किसी संभावित प्रत्याशी वह भी पूर्व प्रधान को मृतक घोषित कर दें और उसकी बहू के पति की जगह दूसरे का नाम दर्ज कर दें, तो लोकतंत्र कैसे बच पाएगा, यह एक सोचनीय बिंदु है? ऐसा ही एक दृश्य विकासखंड की ग्राम सभा रैन में देखने को मिला, जहां मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान ग्राम सभा में तैनात बीएलओ द्वारा पंचायत निर्वाचन नामावली 2021 में 1502 नंबर पर रामावती का नाम मतदाता सूची पर था, यही नहीं 2025 की जो सूची प्राप्त हुई है, उसमें भी 1502 क्रमांक पर रामावती पत्नी रामबहादुर का नाम दर्ज है। परंतु बड़े ही अफसोस की बात है कि बगैर जांच किए तैनात बीएलओ द्वारा रामावती को मृतक घोषित कर दिया गया। यही नहीं रामबहादुर की बहू पूनम देवी पत्नी अजय कुमार के स्थान पर पूनम देवी पत्नी संत कुमार दर्ज कर दिया गया। सबसे विवादास्पद बात यह है की रामा वती वर्ष 1998 से 2000 तक ग्राम प्रधान रह चुकी हैं, स्वयं राम बहादुर यादव वर्ष 2000 से 2020 तक रैन ग्राम सभा के प्रधान रह चुके हैं। राम बहादुर यादव का आरोप है की मौजूदा बीएलओ द्वारा गांव की राजनीति में पड़कर ऐसा किया गया है और विरोधियों की सोच है कि अगर ग्राम सभा के आरक्षण में महिला के लिए यह ग्राम सभा निर्धारित की जाती है तो हमारे परिवार का कोई भी महिला सदस्य चुनाव न लड़ सके। फिलहाल पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा संबंधित उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। ग्राम प्रधान ने यह भी कहा कि उक्त बीएलओ पर उचित कार्यवाही करते हुए अगर उनके ही परिवार के नाम में संशोधन न किया गया तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर विवश होंगे।