रायबरेली-नवरात्रि व मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,,,,

रायबरेली-नवरात्रि व मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,,,,
रायबरेली-नवरात्रि व मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-गुरुवार की शाम कोतवाली परिसर में नवरात्रि व मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें सभी से परंपरागत तरीके से त्योहार मनाने व सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों के पालन करने की अपील की गई,बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व डीजे संचालक मौजूद रहे।

=
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि सभी लोग परंपरागत तरीके से मूर्ति स्थापित करेंगे, थाना क्षेत्र में कुल 53 स्थानों पर 54 मूर्तियां स्थापित होती हैं इसके अलावा किसी नये स्थान पर मूर्ति स्थापित नहीं की जायेगी, विसर्जन के दौरान मूर्ति का विसर्जन नदी में नहीं किया जायेगा प्रशासन द्वारा घाट पर खोदे गये गड्ढों में ही मूर्ति विसर्जन किया जायेगा।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि नवरात्रि में पंडाल हो या फिर विसर्जन उस दौरान डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा,जो भी इसके विरुद्ध कदम उठायेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी,सिर्फ परंपरागत वाध यंत्रों का उपयोग किया जायेगा, साथ ही साथ विसर्जन के लिए जाते समय रास्ते में कोई विवाद होने की आशंका की जानकारी हो तो उसकी जानकारी भी समय रहते पुलिस व प्रशासन को दे।इसके अलावा सभी से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई।डीजे संचालकों को भी साफतौर पर नवरात्रि में डीजे न बजाने के लिए निर्देशित किया गया ।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चन्द्र जायसवाल, बीजेपी मंडल अध्यक्ष पवन सिंह,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, मो शाहिद उर्फ राजू, मेहंदी हसन,मोहम्मद खुर्शीद, राज गुप्ता,प्रधान आनंद पाण्डेय,रामफेर पटेल, विजय विश्वकर्मा,अनिल यादव,इफ्तिखार अहमद उर्फ लल्लू, मनीष गौतम, मो शमशाद,सजंय कुमार, रामखेलावन पटेल, नागराज, बुल्ले तिवारी,विपिन श्रीवास्तव,विपिन मौर्य समेत आदि लोग उपस्थित रहे।