रायबरेली-मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास अधूरा बने होने से हज़ारों ग्रामीण परेशान,,,,

रायबरेली-मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास अधूरा बने होने से हज़ारों ग्रामीण परेशान,,,,
रायबरेली-मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास अधूरा बने होने से हज़ारों ग्रामीण परेशान,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-अरखा में मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास अधूरा बने होने से हज़ारों ग्रामीण परेशान हैं। प्रतिदिन यहां से छात्रों, श्रमिक समेत हजारों ग्रामीणों का रेलवे लाईन पार करके आना जाना होना है। अंडरपास अधूरा बने होने नाराज़ सैकड़ों ग्रामीणों ने शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने आन्दोलन करने की बात बताई है। क्षेत्र के अरखा ग्राम सभा के पूरे शिवगुलाम गांव के निकट स्थित प्रयागराज लखनऊ रेल खण्ड पर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग बनी है। यह क्रॉसिंग सैंकड़ों गांवों को जोड़ती है। दूसरा रास्ता दस किलो मीटर दूर से है। बताते हैं कि इसी क्रॉसिंग पर रेलवे की ओर से अंडरपास बनाने के लिए धनराशि पास है और काम भी चालू किया गया। सीमेंट के छः ब्लॉक अंडरपास बनाकर


 रेलवे लाईन के किनारे छोड़ दिया गया जो सालों से पड़ा है। ज़िम्मेदार सीपेज का बहाना  बना कर रेलवे ने अधर में ही लटका दिया। कई बार शिकायत के बाद भी डीआरएम से लेकर रेलवे के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। रिंकू सिंह, नागेन्द्र यादव, अर्जुन प्रसाद, विपिन मौर्य आदि ने बताया कि यदि जल्द ही हमारी समस्या का समाधान न किया गया तो एक बड़ा आन्दोलन किया जायेगा