रायबरेली-होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का 270वां जन्मदिन मनाया गया,,,

रायबरेली-होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का 270वां जन्मदिन मनाया गया,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- सुंदरा देवी फार्मेसी कालेज सिद्दार्थ नगर कैथवल रोड़ में
होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का 270वां जन्मदिन मनाया गया
 पूर्व चिकित्साधिकारी डॉक्टर आरपी मौर्य ने उनके जन्म जयंती पर केक काटा और आपस में खुशी साझा की। डॉक्टर आरपी मौर्य ने उन्हें याद करते हुए एक महान चिकित्सक के साथ-साथ एक संत की संज्ञा  प्रदान की।  इस दौरान होम्योपैथिक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को जर्मनी के मशहूर डॉक्टर हैनीमैन के बारे में विस्तार से बताया और उनके मार्ग दर्शन पर चलकर सफल डॉक्टर बनने की अपील की।
कार्यक्रम में डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर आशीष कुमार, धर्मेन्द्र मौर्य समेत बनारसी बाबू और कॉलेज के छात्र मौजूद रहे।
विश्व होम्योपैथिक दिवस एवं होम्योपैथी के जनक डॉक्टर क्रिश्चियन सैमुअल हनीमेंन के 270 वा जन्मदिवस संस्था के अवसर पर चिकित्सक डॉ आर पी मौर्या की अगुवाई में सिद्धार्थ नगर पट्टी रहस कैथवल रोड स्थित फार्मेसी कॉलेज धूमधाम से मनाया गया।