Raibareli-तीन महिला चोरों ने उड़ाए बीसी सखी के पचास हजार

Raibareli-तीन महिला चोरों ने उड़ाए बीसी सखी के पचास हजार

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली- शुक्रवार को बीसी सखी रामकुमारी पत्नी रामकिशोर बैंक ऑफ बड़ौदा से पचास हजार रुपये निकाल कर अपने पति की सीएचसी स्थित कैंटीन पहुँची । जहां उसने बैग रख दिया । इसी बीच रामकिशोर किसी काम से बाहर चला गया । तभी कैंटीन में तीन महिलाएं आई । नमकीन खरीदी फिर खाना बनाने की बात कही । इसी बीच अन्य ग्राहक भी आ गए । जिनको समान देने में रामकुमारी व्यस्त हो गई । व्यस्तता को देख तीनो महिलाओं ने उसके बैग से पचास हजार निकाल लिये । और फरार हो गईं । जब महिला ने बैग को देखा तो दंग रह गई । रामकुमारी ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है । सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं की पहचान की गई है । थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि तहरीर मिली है । महिलाओं की तलाश की जा रही है । जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।