रायबरेली - आम आदमी ने सीएचसी का किया रियलिटी चेक, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली - आम आदमी ने सीएचसी का किया रियलिटी चेक, वीडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

गुरबक्शगंज ,रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत जतुवा टप्पा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार रात आम जनता ने रियलिटी चेक किया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हुए। वीडियो के माध्यम से यह बताया गया कि जतुवा टप्पा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत जर्जर है, यहां की इस हालत की न तो प्रशासन को फिक्र है न ही वहां के स्टाफ को, वहां पर तैनात डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, सिक्योरिटी गार्ड और अन्य प्रकार के किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को वहां की व्यवस्थाओं से कुछ लेना देना नहीं है। शाम होते ही डॉक्टर अपने केबिन में दरवाजा बंद करके आराम से सो रहे हैं। वॉचमैन भी अपने केबिन में आराम से सो रहा है। वहीं अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते, आवारा बिल्ली और अन्य आवारा जानवर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां मर्जी होती है वहां यह आवारा जानवर घुसते हैं, और जहां से मर्जी होती है वहां से निकलते हैं, और जो चाहे वह नुकसान कर रहे हैं। यहां तक की टॉयलेट के अंदर से अन्य प्रकार की मेडिकल सामग्री लेकर बाहर इधर-उधर फेकते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। उक्त अस्पताल में मरीजों की क्या हालत है यह कोई देखने वाला नहीं है। मरीजों के वार्ड में ना तो दरवाजे की सुविधा है न ही अन्य किसी प्रकार की, वहां दरवाजे के स्थान पर पर्दा लगा दिया गया है, जो पर्दा भी जर्जर हालत में दिखाई दे रहा है। साथ ही साथ वायरल वीडियो के माध्यम से यह भी बताया गया कि अस्पताल का स्टाफ और स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही आप लोग देख सकते हैं कि किस तरह से उक्त अस्पताल में भ्रष्टाचार का पूर्ण रूप से बोलबाला दिखाई दे रहा है।