रायबरेली - क्षेत्र की प्रतिभाओं के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब, अतिथियों ने युवा प्रतिभाओं को दिया आशीर्वाद

रायबरेली - क्षेत्र की प्रतिभाओं के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब, अतिथियों ने युवा प्रतिभाओं को दिया आशीर्वाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- विकास क्षेत्र के अंतर्गत खालेगाव मजरे शेखपुर समोधा मे हृदय सेवा संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाजपा राजा राकेश प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख हिलौली दिलीप दीक्षित, पूर्व विधायक बछरावा रामलाल अकेला अन्य अतिथि बुद्धिलाल पासी जिला अध्यक्ष भाजपा, विनोद द्विवेदी शासकीय अधिवक्ता, डॉ मारुति मिश्रा, प्रेमानंद चतुर्वेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष बछरावा शिवेंद्र सिंह, शरद सिंह, देवेंद्र सिंह, मनीष सिंह, संदीप द्विवेदी, अमित शुक्ला, शिवशंकर सिंह, जन्मेजय सिंह, अनुज मौर्या सहित अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र की गोल्ड मेडलिस्ट मार्शल आर्ट की युवा प्रतिभाएं कोच कार्तिकेय राज, दिदेव मिश्रा, कार्तिक सिंह, निखिल, करुणानिधान, श्रेयांश आर्यन, अजय पटेल एवं अनिकेत यादव को अपने क्षेत्र व गांव का नाम देश के कोने-कोने में अपने खेल के प्रदर्शन के माध्यम से रोशन करने को लेकर एवं उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं हृदय सेवा संस्थान के संयोजक मयंक कुमार मिश्रा एवं कार्यक्रम के अन्य आयोजकगण, राजेश सिंह, सुधीर मिश्रा, मनोज मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, शिवम मिश्रा, आयुष मिश्रा, गौरव मिश्रा, राज सिंह के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का आकर्षण रहे युवा खिलाड़ी दिदेव मिश्रा के बाबा इंद्राकांत मिश्रा, एवं उनके पिता अनुपमकांत मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों ने अपने आशीर्वाद वचनों से युवा प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं कवि भगवान कुमार अवस्थी के द्वारा किया गया। इस मौके पर सूबेदार रामकृष्ण मिश्रा, अनु शुक्ला, भानु प्रताप सिंह, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, सुंदर सिंह भदौरिया, लक्ष्मीकांत रावत, एडवोकेट विजय चौधरी, मानसिंह पटेल सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य जन, क्षेत्रवासी एवं ग्राम सभा वासी उपस्थित रहे।