पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर शिक्षकों ने दिखाई ताकत

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय आह्वान पर जिलेभर के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने लखनऊ में पहुंचकर शिक्षा निदेशालय निशांतगंज में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने समेत कई मांगों को लेकर अपनी ताकत का अहसास कराया।
21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण कराए जाने की मांग की गई।
एक अप्रैल 2005 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओपीएस ) से आच्छादित किए जाने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश एवं अध्ययन अवकाश मान्य किए जाने, शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने, प्रत्येक परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक को पदोन्नति एवं तैनाती की जाए, बेसिक शिक्षकों को दस लाख रुपये का सामूहिक बीमा अनुमन्य कराया जाए और वर्ष 2014 व उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को भी सामूहिक बीमा का लाभ दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने जोरदार ढंग से लखनऊ के शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। लखनऊ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक दिवसीय धरना में पुरानी पेंशन सहित अन्य 21सूत्रीय मांगों के समर्थन में जनपद से लगभग 400अध्यापक अपना एक दिन का अवकाश लेकर 6 बसों ओर 8 कार तथा कुछ शिक्षकों ने बरेली से ट्रेन द्वारा धरने में प्रतिभाग किया। धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दया शंकर , उमेश गंगवार, बाबू राम, संतोष कुमार, मोहम्मद मियां मनाजिर ,सूर्यप्रकाश, विमल कुमार, राम अवतार, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, महेश चंद्र, पुष्पेंद्र, संजय गंगवार , सतेंद्र कुमार, प्रेम पाल आदि मौजूद रहे।

