रायबरेली-विवाहिता की संदिग्ध मौत से मचा हड़कम्प, दहेज उत्पीड़न के आरोप में परिजनों ने दी तहरीर

रायबरेली-विवाहिता की संदिग्ध मौत से मचा हड़कम्प, दहेज उत्पीड़न के आरोप में परिजनों ने दी तहरीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर तपे तेरुखा मजरे हरबतियापुर गांव में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया।

मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। भाई का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करता था।

जानकारी के मुताबिक, विवाहिता की तबीयत बिगड़ने पर उसे सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतका के भाई ने बहन की हालत देखकर एक वीडियो भी बनाया और पुलिस को तहरीर देकर पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

इस घटना के बाद से मृतका के मायके और गांव में गम का माहौल है। वहीं परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।